महामारी से निपटने भूपेश बघेल की सरकार हर मोर्चे पर कुशलता से कार्य रही है-जनक धु्रव

महामारी से निपटने भूपेश बघेल की सरकार हर मोर्चे पर कुशलता से कार्य रही है-जनक धु्रव
प्रदेश महामंत्री आदिवासी कांग्रेस ने बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र की जनता से किया ऐहतियात बरतने की अपील
मैनपुर – आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्र्रुव ने बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र की जनता से सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का समर्थन करने अपील किया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्दशों का सभी लोग अमल करें एवं ऐहतियात बरतते हुए अपने घरो पर ही सुरक्षित रहे। प्रदेश महामंत्री जनक धु्रव ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में अन्य प्रदेशो की तुलना में छत्तीसगढ़ की बेहतर प्रबंधन हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किये जा रहे त्वरित प्रयासो की ही देन है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर आम जनता के लिए अनेक कल्याणकारी फैसले लागू किए गए हैं इन फैसलों से गरीबों, स्कूली बच्चों, आम नागरिकों और व्यापारी वर्ग सहित सभी लोगों को 14 अप्रैल तक लॉक डाउन के दौरान बड़ी राहत मिलेगी प्रदेश के मुखिया ने इस आपातकाल में संवेदनशीलता का परिचय दिया है। श्री धु्रव ने बताया कि प्रदेश के शहरी सहित दूरस्थ और वनांचल क्षेत्रों में कोरोना के खिलाफ दिखाई दे रही जन जागरूकता काबिले तारीफ है इस कामयाबी की वजह प्रदेश में लिए गए त्वरित निर्णय और प्रशासनिक दक्षता है. इसके अलावा केंद्र से बेहतर समन्वय के साथ ही महामारी के नियंत्रण के लिए भूपेश बघेल की सरकार द्वारा हर मोर्चे पर कुशलता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उठाये गए जन कल्याणकारी कदमों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशनकार्ड धारियो को बड़ी राहत दी है जिसके तहत अप्रैल एवं मई दो माह का चावल एकमुश्त वितरण किया जा रहा है लाॅकडाउन के दौरान अवकाश अवधी में स्कूली बच्चो के लिए घर पहुंच खाद्यान्न की व्यवस्था की गई है जिसमें विद्यार्थियो को सूखा अनाज चावल दाल वितरण किया जायेगा आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के लिए टेक होम राशन वितरण के निर्देश दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस संकट की घड़ी में कोई भूखा ना सोये इसके लिए ग्राम पंचायतों मे दो क्विंटल चावल प्रदान किया गया है। प्रदेश महामंत्री जनक धु्रव ने क्षेत्र की जनता से लाॅक डाउन के निर्देशो का पूरी तत्परता के साथ पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस अपनाने, स्वच्छता पर ध्यान देने और कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए अपने घरो में परिवार के साथ सुरक्षित रहने बाहरी व्यक्तियो से नही मिलने की अपील किये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *