SP अभिषेक पल्लव का बड़ा खुलासा नक्सली शहीद सप्ताह के दौरान कुछ पत्रकार व जनप्रतिनिधि नक्सलियों के निशाने पर
दंतेवाड़ा नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई नकली सही सप्ताह के दौरान किरंदुल क्षेत्र के कुछ जनप्रतिनिधि व पत्रकारों को माओवादियों से खतरा… पत्रकारों व जनप्रतिनिधियो को किरंदुल टीआई ने किया आगाह किया
एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सली शहीद सप्ताह के दौरान बड़ी घटना करने की फिराक में है जिसके लिए हमने पूरी तैयारी कर रखी है रोड की सुरक्षा के लिए डी आर जी की टीम लगाई गई वही अंदरूनी क्षेत्र भांसी कटेकल्याण बारसूर कुआकोंडा अरनपुर मे डीआरजी के जवान गश्त कर रहे हमने अपने मुखबिर सेट कर दी है जिससे पल-पल की खबर हमें मिल रही है इस बार शहीद सप्ताह के दौरान हमने ड्रोन का भी उपयोग किया जा रहा है निश्चित ही इस बार नक्सलियों का शहीद सप्ताह पूरी तरह फ्लॉप होगा और पुलिस अपना वर्चस्व दिखा पाएगी
एसपी अभिषेक पल्लव ने यहां भी बताया कि कुछ इनामी नक्सली हमारे संपर्क में जिसे सब शहीद सप्ताह के दौरान आत्मसमर्पण कराने की कोशिश रहेगी।
एसपी अभिषेक पल्लव ने यहां भी खुलासा किया कि कुछ पत्रकार व जनप्रतिनिधि भी नक्सलियों के निशाने पर है हमें यह बात टेक्निकल ह्यूमन राइट्स से सामने आई है हमने इसे कंफर्म किया जा रहा है संबंधित लोगों को सतर्क होने को कहां गया है आसपास के क्षेत्रों में नजर रखी जा रही है अगर कोई संदिग्ध सकता है तो उसे पकड़ कर पूछताछ की जाएगी