जगदलपुर जिला बस्तर* अनुपम अवस्थी
चित्रकोट, बस्तर, केशलूर के क्वारेंटाईन सेंटर
शहर के नयामुण्डा, रेलवे काॅलोनी, पथरागुड़ा और आड़ावाल नयापारा
क्षेत्र के पास वर्णित परिधि क्षेत्र को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित
जगदलपुर 29 जुलाई 2020/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रजत बंसल द्वारा वर्तमान में वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। जिले के संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच हेतु प्रेषित किया गया था, जिसमें आईटीआई केशलूर क्वारेंटाईन सेंटर से 14 मरीज, ग्राम चित्रकोट के डीएव्ही स्कूल क्वारेंटाईन सेंटर से 03 मरीज, ग्राम बस्तर के कस्तुरबा गांधी बालिका आश्रम क्वारेंटाईन सेंटर से 01 मरीज मिले हैं। इसी प्रकार जगदलपुर शहर के नयामुण्डा मालवीय वार्ड में 01 मरीज, रेलवे काॅलोनी में 01 मरीज, पथरागुड़ा पारा में 01 मरीज और आड़ावाल नयापारा से 03 मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त क्षेत्र के पास वर्णित परिधि क्षेत्र को तत्काल प्रभाव से कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।