सदियों से चली आ रही प्रथा रुई के धागे से बना कर मां दंतेश्वरी को पहनाई गई राखी
03-08-2020 दंतेवाड़ा आज मां दंतेश्वरी के दरबार में कोविंड 19 नियमों का पालन करते हुए मां दंतेश्वरी की सुबह पूजा अर्चना कर शाम को विधि विधान के साथ रक्षा सूत्र की पूजा अर्चना कर रक्षाबंधन की राखी सर्वप्रथम मां दंतेश्वरी को व सभी देवी देवताओं को बांधी गई
जिसके लिए टेंपल स्टेट कमेटी ने
कोरोना काल मे कोरोना के नियमो का पालन करते हुए माई दंतेश्वरी के दर पर भी आज रक्षाबंधन मनाया जा रहा है।
सदियों की प्रथा का परिपालन करते हुए
आज रक्षाबंधन का त्योहार जो में सदियों पुरानी प्रथा से रूई को धागा के रूप में बनाकर, शीतला माता मन्दिर के तालाब में धोकर शुद्ध करके, उसे प्राकृतीक रंग से रंगीन करके माता को पहनाया जाता है।
इस प्रथा में माता को राखी बांधने के पूर्व पंच देवो को कमल कलश के माध्यम से साक्ष के रूप में बुलाया जाता है उंसके बाद माता को राखी बांधकर उनकी आरती की जाती है।
इस सदियों पुरानी प्रथा को कोरोना काल मे भी मनाया जा रहा है और माता को राखी बांधकर क्षेत्र, राज्य और राष्ट्र के हित के साथ विश्व को कोरोना से मुक्ति हेतु प्रार्थना की जा रही है।
पुजारी के कथनानुसार इस प्रथा से माता को राखी बांधने से यह क्षेत्र हमेशा सुरक्षित रहता है।