नगरी में मेगा कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का हुआ आयोजन नारायणा MMI अस्पताल रायपुर के सहयोग से,,,,

धमतरी गोविंद साहू,,,,,दिनाक 23/12/2024 को नगरी में प्रातः 10:30 बजे से मेगा कैंसर स्क्रीनिंग कैंप हुआ जिसमें l जिसमे नारायणा MMI अस्पताल रायपुर के ऑन्कोसर्जन डॉ देवव्रत हिषीकर डॉ नेहा जायसवाल उपस्थित रहे , जिसमे मैमोग्राफी और पैपस्मियर जैसी जांच की सेवाएं निशुल्क दी गयी डॉ अरुण कुमार नेताम बी एम ओ नगरी ने बताया कि आज के कैम्प में 52 सन्देहास्पद मरीज की जांच किया गया जिसमें ब्रेस्ट कैंसर के 02, सर्वाइकल कैंसर के 02 , मुख केंसर के 01 और
थायराइड के 01 मरीज मिले l इस कैम्प में डॉ श्रीकांत चंद्रकार NCD कंसल्टेंट, लोकेश साहू कांउसलर , निशा ध्रुव स्टाफ नर्स और कु आभा ANM का सहयोग रहा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *