मास्क नहीं लगाने वाले व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रही दुकानों पर कार्यवाही
रायपुर । मास्क न लगाने वाले व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठान व दुकानों पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम ने मिलकर जुर्माने की कार्यवाही की है। आज शाम कोरोना से बचाव के संबंध में जिला पंचायत के सीईओ डॉ. गौरव कुमार सिंह के नेतृत्व में निकला प्रशासनिक अमला संयुक्त कार्यवाही करते हुए आज तेलीबांधा क्षेत्र के कई प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ कतिपय दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन पाया गया। इसी तरह जिन दुकानों में विक्रेता बिना मास्क के पाए गए ऐसे सभी दुकानदारों पर भी जुर्माने की कार्यवाही की गई है। तेलीबांधा क्षेत्र के अबाबा की दो दुकानों, प्रकाश गैस सर्विसेस, टीवीएस शोरूम और कटोरतालब की चौपाटी पर भी जुर्माने की कार्यवाही की गई।