नगरी में राहत सामग्री किट के नाम पर भ्रस्टाचार का गम्भीर आरोप नगरी नगर के समाज सेवी सन्नी छाजेड़ ने लगाया और कि कार्यवाही की मांग

गोविंद साहू नगरी जिला धमतरी

खाद्यान समाग्री किट के नाम पर भ्र्ष्टाचार

कोरोना काल के इस संकट की घड़ी में पूरे देश ,प्रदेश ,राज्य इस महामारी से प्रभावित हुए ..इस संकट के घड़ी में अनेकों सामाजिक संस्थाए ,उद्योगपति,बुद्धजीवी सहित कई दान दाताओं ने आगे बढ़कर इस संकट काल मे जरूरत मन्दों को राहत सामग्री प्रदान कर जरूरत मन्दों की सहयोग कर सभी ने संकट काल मे साथ खडे रहे जिसमे जिला प्रशासन की अहम भूमिका रही …जिसमे आप और हम सभी उन सभी दान दाताओं के साथ इस संकट काल मे सेवा में तैनात समस्त जिम्मेदारों के साक्षी हैं…
लेकिन इस इस संकट काल मे नगर पंचायत नगरी में राहत सामग्री किट के नाम पर भ्रस्टाचार का गम्भीर आरोप नगरी नगर के समाज सेवी सन्नी छाजेड़ ने नगर पंचायत के इस खाद्य सामग्री बांटे गए किट पर लगाया है …सन्नी छाजेड़ का कहना है कोरोना काल के इस संकट के घड़ी में नगर के बुद्धजीवी ,समाज सेवी व सामाजिक संगठन ने सामने आकर हर गरीब ,मजदूर , असहाय और बाहर से आये हुए जरूरत मन्द परिवार को हर सम्भव मदद किया है …परन्तु इस संकट काल मे नगर पंचायत खाद्य सामग्री बटने वाली किट को लेकर उन्होंने काहा… 15 वार्डों में बाटे जाने वाले सामग्री ली गई है जिसमे जमकर भ्र्ष्टाचार की गई जिसका प्रमाणित दसतावेज को आधार बताया ….उन्होंने ये भी बताया पन्द्रह वार्डों में जो किट जरूरत मन्दों को दी तो गई है… परंतु जो ब्यक्ति नही लिया किट उस ब्यक्ति का वार्ड के सर्वे के हिसाब से नाम डाल कर भ्र्ष्टाचारको अंजाम दिया है जिसमे पच्चीस लाख रूपये मिले संकट काल की राशि से प्रत्येक वार्ड में एक एक लाख की खाद्य सामग्री किट बाटे जाने का दावे भी की जा रही है …वंही नगर के समाज सेवी सन्नी छाजेड़ का कहना है सूचना के अधिकार से निकाली गई प्रमाणित दस्तावेज , और वार्ड के सर्वे सूची के आधार पर जिले के कलेक्टर, निगम प्रशासन ,मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित छेत्र की विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रव को पत्र लिखकर अवगत कराया है …और इस संकट काल मे मिले प्रमाणित दस्तावेज और मिले वार्ड की सर्वे सूची में कमियों को आधार बना कर जांच उपरांत .. नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी सहित दोषियों पे कड़ी से कड़ी करवाई की मांग की गई है इसके अलावा पूर्व में भी कई ऐसे भ्र्ष्टाचार की जांच में दोषी पाये जाने के बाद भी कारवाई नही हुई है उस पर भी जल्द करवाही के लिए छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री व राज्यपाल को भी निवेदन पत्र लिखकर करवाही की मांग कि गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *