भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ,एक अच्छे वक्ता पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने भूपेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि तकरीबन 2 साल होने को आ रहे हैं सरकार को लेकिन पूरे छत्तीसगढ़ में आलम ऐसा बन गया है कि ना तो कभी रोड ,नाली इत्यादि मूलभूत आवश्यकताओं में भी थूक पालिश तक नहीं की गई है । बाकी बड़े कामों का क्या?
नशे का आलम यह है कि सरकार में बैठे लोग उसका कमीशन खाने पर ही व्यस्त है हमारी बेटियों और महिलाओं की स्थिति पूरे प्रदेश में चिंताजनक बनी हुई है जहां एक और दुष्कर्म के मामले बढ़ रहे हैं वहां सरकार निरंकुश नजर आ रही है ।
हमारा शांत और सुंदर छत्तीसगढ़ आज कांग्रेस शासनकाल में पूर्ण रूप से अपराध गढ़ बन गया है किसानों की बात करने वाली सरकार किसानों को मारने पर ही अतुर है। इसका ताजा उदाहरण लगातार हमारे किसान भाइयों की आत्महत्या है अगर मैं सिर्फ रायपुर जिले की बात करुं तो कद्दावर नेता कांग्रेस विधायक के क्षेत्र में ही 2 किसानों ने आत्महत्या कर ली और उस पर भी सरकार लीपापोती में लगी हुई है और कह रही है की मानसिक अवसाद से ग्रस्त कृषक में अपनी जान दे दी, मैं भूपेश सरकार से पूछना चाहता हूं कि क्या कोई पागल व्यक्ति खेती किसानी कर सकता है अपने परिवार का भरण पोषण कर सकता है? इसका उत्तर भी भूपेश सरकार को जनता को देना चाहिए , सरकार पर तंज कसते हुए सुंदरानी ने कहा कि हमने जो 15 वर्षों में काम किया था जिससे छत्तीसगढ़ का नाम देश और विदेश में फैल गया था और एक विकसित राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ भारत के नक्शे में अव्वल दर्जे पर था भुपेश सरकार ने भी छत्तीसगढ़ को अवल के रूप में लाया है लेकिन विकास पर नहीं अपराध पर ,भुपेश सरकार ने यहीं पर कोई कसर नहीं छोड़ी केंद्र सरकार के द्वारा जो राशि राज्य के विकास के लिए दी जाती है उस राशि का हस्तांतरण करके भी दूसरे मद में पैसा डाल दिया है और वही काम वह जनता को दिखाने में लगे हुए हैं जबकि वह सारा पैसा केंद्र सरकार का एक निर्धारित मद में दिया जाने वाला पैसा है अगर एन आर एवं एम की बात करें कम्पा की बात करें या जलग्रहण मिशन की बात करें सभी के पैसों को राज्य सरकार ने हस्तांतरित करके एक बड़ा कमीशन का खेल खेला है हमारे पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने प्रधानमंत्री से एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी की भी मांग की है और अब हम चुप रहने वाले नहीं हैं भारतीय जनता पार्टी जनता के हित के लिए सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ेगी और वह पर सरकार को सच्चाई का आईना दिखाएगी ।