ब्यूरो 20-08-20202
वैशविक बीमारी करो ना काल में भी छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार ने जो तीन महत्वकांक्षी योजनाएं पूरे प्रदेश में लागू की हैं जिसके चलते ग्रामीणों को एक निश्चित आमदनी भी हो रही है उन्हें रोजगार भी मिल रहा है और आगामी भविष्य के लिए एक सशक्त अर्थव्यवस्था की ओर ग्राम पंचायत जा रही है इसी तारतम्य में रायपुर जिले में स्थित ग्राम बड़गांव जहां गोठान निर्माण अभी चल रहा है और जहां निश्चित रूप से इस साल के अंत तक गोबर खरीदी पशुओं की सुनिश्चित देखरेख चालू हो जाएगी ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि और अनेक पदों में रहने वाले वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य यादव ने कहा कि मैं आपके चैनल के माध्यम से पूरे देश में यह बताना चाहता हूं कि 3 योजनाएं जो भूपेश सरकार ने लागू की है इसे बहुत पहले लागू हो जाना था लेकिन कोई बात नहीं अभी भी अगर लागू हुई है तो मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं यह मील का पत्थर साबित होगी जहां ग्रामीणों को रोजगार तो मिलेगा ही मिलेगा रोजाना एक आमदनी भी होगी मवेशियों का जो मल मूत्र पहले रोड में या यहां वहां फेक दिया जाता था अब उनको बेच कर वही पैसा मवेशियों के खानपान मे उपयोग में आ सकेगा जिससे लोग पशुपालन कर सकेगे उन्हीने कहा कि सभी काम सरकार पर ही नहीं थोपना चाहिए हमें भी प्रयास करना चाहिए और जैसे पुराने हमारे बुजुर्ग कहावत कहा करते थे कि सोने के भारत में दूध की गंगा बहती है वही कहावत भविष्य में चरितार्थ भी होगी हमारे आने वाली पीढ़ी को बगैर रसायन युक्त भोजन भी प्राप्त होगा जिससे वे स्वस्थ और एक उज्जवल देश की कल्पना को साकार करेंगे एक राजनीतिक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ आरोप लगाने के काम कर रही है खास तौर पर आरंग और मंदिर हसौद क्षेत्र में मंत्री डहरिया और विधायक शर्मा जी की कटुता की बात जो करवाई जा रही है मैं आपको बता दूं कि ऐसा कुछ नही है कांग्रेस में सब को लेकर चलना ही सिखाया जाता है मैं 40 वर्षों से ज्यादा कांग्रेस का काम कर रहा हूँ छत्तीसगढ़ में जो भी चींजे दिखती हैं वो सब कांग्रेस की ही देन है भूपेश सरकार के पंचायतों को फण्ड उपलब्ध नहीं करने पर कहा कि अरे साहब पेसों के इंतजाम में वक्त लगता है आज के माहौल में सरकार के पास किसी भी माध्यम से पैसा नहीं आ रहा है सारे विश्व की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है उसके बाद भी प्रदेश सरकार बहुत कुछ कर रही है ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम काम तो है लीगों को रोजगार गारंटी योजना के तहत काम तो मिल रहा है मेरा मानना है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सदृढ़ करने से देश सदृढ़ होगा और ये काम हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे हैं