आरंग ब्लाक के ग्राम पंचायत भान सोज एक पुराना गांव है और यह कहना भी अतिशयोक्ति नहीं होगा कि रायपुर जिले के सात बार के सांसद वर्तमान में त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैश के पैतृक गांव से लगा हुआ गांव हैलेकिन बहुत बडी बात है कि गांव का विकास जिस प्रकार से होना था वैसा नहीं हुआ है आज बहुत सी सामाजिक बुराईयों से गांव लिप्त हो चुका है और हमारी टीम के द्वारा जब तमाम चींजों को देख गया कि क्या सही में ग्रामीण अर्थव्यवस्था अच्छी हो रही है या ये कहें कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जो भी योजना लागू की जाती है एक सशक्त गांव बनाने के लिए उसका क्रियान्वयन भी होता है कि सिर्फ योजनाएं कागजों में सिमट कर रह जाती है तब हमने पाया कि ना तो योजनाओं का क्रियान्वयन यहां अच्छे से हुआ है और ना ही एक सशक्त गांव की परिकल्पना हो सकी है इसके लिए सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि ,,,
शराब खोरी हमारे गांव की बहुत बड़ी समस्या है उन्होंने आगे कहा कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन हम लोग यहां कर रहे हैं जिसके लिए हमें जो भी जनपद से निर्देश प्राप्त हुआ है उसका पालन हमारी ग्राम पंचायत के द्वारा किया जा रहा है भूपेश सरकार के तीनों योजनाएं बहुत अच्छी हैं और इसका परिणाम आने वाले समय में जरूर दिखाई देगा मेरा आप के माध्यम से सरकार से आग्रह है कि ग्राम पंचायतों को वर्तमान में फंड की कमी हो रही है जिसके कारण कार्य में विलंब हो रहा है उसकी पूर्ति शीघ्र की जाए