रिपोटर मोहन पटेल बेमेतरा
जिले के सर्वे सूची में प्रथम…
कोविड-19 के तहत लगातार अपने क्षेत्र में काम करने वाली महिला” शबीना खान ”को सम्मानित किया गया इनकी पूरी टीम की सदस्य और हर क्षेत्र में अपना एक मुखिया कायम करने वाली महिला सक्रिय साबित हुई , शबीना खान को तेजस्विनी ग्रुप फाउंडेशन के तहत सम्मान दिया गया बेमेतरा जिले में गोपनीय सर्वे किया गया जिसमें इनका नाम आगे आया और यह क्षेत्र में किरोना महामारी के तहत लगातार काम कर रही हैं स्वच्छता के विषय में घर-घर जाकर महिलाओं को जागरूक कर रही है जिसमें रायपुर के आए हुए लोगों को सर्वे में इनका नाम ऊंचे स्थान में दिया गया उनकी टीम की महिलाएं लगातार हर एक गांव में उपस्थित हैं और यह अपना काम लगातार कर रही हैं साथ ही मास्क ,खाने जैसे खाद्य पदार्थ भी बांटे है, कुंती साहू सीमा कौशिक ज्योति मधु साहू रुकमणी यादव चंद्रमा साहू रोली वैष्णव स्वाति साहू बहुत सी ऐसी महिलाएं टीम है जो अपना कार्य संपूर्ण कर रही हैं और निस्वार्थ सेवा से यह महिलाएं काम कर रही हैं शबीना खान से बात किये कहा जब तक जान है निस्वार्थ भाव से सेवा करूंगी ।