गुड्डू यादव मुंगेली
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देशानुसार जिले के मतदाताओं को लोक सभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 07 मई 2024 को जिले में शत-प्रतिशत मतदान किये जाने हेतु जिला प्रशासन के द्वारा जिले में आयोजित मतदाता जागरूता (स्वीप) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के परिपेक्ष्य में आज पथरिया विकासखंड के दूरस्थ आंचलिक ग्राम धूमा में श्रम विभाग के माध्यम से भाटिया वाइन मर्चेंट प्राइवेट लिमिटेड में मतदाता जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन किया गया। भाटिया वाइन मर्चेंट में नियोजित श्रमिकों/कर्मचारियों को शत्-प्रतिशत मतदान करने को जागरूकता के साथ अनुविभागीय अधिकारी (रा.), बी.आर. ठाकुर के द्वारा मतदान को लेकर शपथ दिलवाया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बी.आर ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पथरिया, प्रदीप कुमार प्रधान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पथरिया, शशिनायक नायब तहसीलदार सरगांव, दीक्षित, आबकारी अधिकारी एवं भाटिया वाइन मर्चेंट अधिभोगी अमोलक सिंह भाटिया सहित श्रम विभाग के अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित थे।