भूपेश सरकार की गौधन से संबंधित योजनाओं का बेड़ा गर्क आवारा पशुओं के कारण हो रहा है योजना बहुत अच्छी है लेकिन उसका क्रियान्वयन अधिकारियों के द्वारा पूर्णरूपेण नहीं करवा पाया जा रहा है रायपुर से लगे हुए गांव छपोरा के सरपंच शुक्ला जी ने कहा कि यदि पशु आपको रोड में दिखाई दे रहे हैं उसमें हम आप और शासन क्या कर सकता है लोगों में जागरूकता की कमी है जो उपयोग में पशु नहीं आते हैं उनको किसान रोड पर छोड़ देता है उनको खिलाना नहीं चाहता यह सब हुआ है पशुओं का बाजार बंद होने के कारण आज से 3 साल पहले पूरे देश में ऐसी स्थिति नहीं थी लोगों को खेती के उपयोग हेतु घर में बांध के रखते थे उनका पालन पोषण करते थे लेकिन जब से ट्रैक्टर ने बैलों की जगह ले ली है पशु बाजार बंद हो गया है तब से यह विकराल समस्या छत्तीसगढ़ के हर गांव में देखने को मिल रही है मैं यह नहीं कहता कि योजना अच्छी नहीं है योजना बहुत अच्छी है लेकिन उसका क्रियान्वयन करने में जागरूकता की कमी है आम जनता के बीच में इसकी जागरूकता होनी चाहिए जब तक लोग पशु से प्यार नहीं करेंगे उसे अपना नहीं समझेंगे तब तक योजना का क्रियान्वयन के सफल होने में शंका है मैं पहला छत्तीसगढ़ का सरपंच हूं जिसने खुद गौठान की मांग की थी और उसे बहुत अच्छे से बनाया भी लेकिन आज गौठान के नाम पर शासन फंड ठीक से नहीं दे रहा है और यह भी आदेश नहीं दे रहा है कि मद को चेंज करके गोठान के निर्माण में लगा दिया जाए जिसके कारण सरपंचों की स्थिति दयनीय हो गई है
भूपेश सरकार की गौधन से संबंधित योजनाओं का बेड़ा गर्क आवारा पशुओं के कारण हो रहा है योजना बहुत अच्छी है लेकिन उसका क्रियान्वयन अधिकारियों के द्वारा पूर्णरूपेण नहीं करवा पाया जा रहा है – सरपंच शुक्ला
नगरी दुबराज को मिला जी.आई. टैग,,,मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री ने दी बधाई और शुभकामनाएं ,,,देश के साथ-...
शिवसेना के उत्तर विधानसभा निर्दलीय प्रत्याशी संजय नाग ने उत्कल एवं सर्व समाज के लोगो से अपने पक्ष मे...
भारत के लोगों का खाना हुआ दुश्वार, मोदी सरकार के मंत्री निर्मला, स्मृति, रेणुका, रसोई में खाना पकाती...