नाम और हुलिया बदल कर लोगो से धोखाधड़ी करने वाला फरारी अंततः कानून के हाथ आ ही गया ।

दिनाक – 10.09.20
प्रतिभा सोनकर

नाम और हुलिया बदल कर लोगो से धोखाधड़ी करने वाला फरारी अंततः कानून के हाथ आ ही गया ।

बालोद जिला के रनचिरई थाना के पुलिस द्वारा 9 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले फरार वारंटी भागवत जोशी उर्फ़ शंकर जोशी पिता कलीराम उम्र 40 वर्ष निवासी रावणगुडा को थाना अर्जुनी जिला धमतरी से आज गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया ।

मामला 8 वर्ष पूर्व का है । 2012 में बालोद जिले के रनचिरई थाना के तहत मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम फरारी वारंटी भागवत जोशी उर्फ़ शंकर जोशी पिता कलीराम पर 9.30 लाख रूपए के धोखाधडी का आरोप था । प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 57/2012 , धारा 420, 34 भा.द. वि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । इसी दौरान आरोपी फरार हो गए थे । फरारी में चालान न्यायलय में पेश किया गया था ।आरोपियों के खिलाफ जे.एम्.फ.सी. न्यायलय गुंडरदेही से प्रकरण क्रमांक 436/2012 धारा 420,34 भा.द. वि में स्थायी वारेन्ट दिनाक 18.02.2013 को जारी किया गया था ।

वर्तमान में आरोपी नाम बदल कर ग्राम बोहारडी थाना गुरुर जिला बालोद में नाम बदलकर रहते हुए मूर्ति बनाने व बढ़ई का काम करता था । अपने साले देवेंद्र के साथ मिलकर स्वयं को मंत्रालय का अफसर बता कर लोगो को नौकरी लगाने के नाम पर लूटता था ।

दिनाक 26.02.2020 को देवेंद्र की गिरफ़्तारी हुई थी। मुखबीर की सुचना पर बोहारडी में आरोपी को पकड़ा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *