रायपुर जिले के तिल्दा, आरंग और अभनपुर विकासखंड में चल रहा है मुरुम का अवैध खनन । शासन को हो रही है राजस्व की हानि

छत्तीसगढ़ की बेशकीमती खनिज संपदा को लूटने में लगे हुए हैं खनिज माफिया

राजधानी के आसपास ही चल रहा है मुरुम का अवैध खनन

गांव के रखवाले ही लूट रहे हैं गांव की संपदा

रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड, आरंग और अभनपुर विकासखंड में भी चल रहा है मुरुम का खनन ।

ताजा मामला ग्राम पंचायत अदसेना जो कि तिल्दा विकासखंड के अंतर्गत आता है वहां का है लेखवीर ने लगातार पाठकों को बताया है कि कैसे बड़े पैमाने पर खनिन का अवैध खनन पूरे छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है पैसों की ऐसी भूख की खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है गांव के ही जिम्मेदार लोग निजी स्वार्थ केचलते गांव की ही संपदा को लूटने में लगे हुए हैं ग्राम पंचायत अदसेना के सरपंच तेजराम पाल के भी ऊपर गांव के ही लोगों के द्वारा आरोप लगाया गया है कि उनके द्वारा गांव के पुराने बड़े तालाब,और छोटे तालाब का पार मतलब मेड़ जो कि क्षेत्रफल के हिसाब से 5मीटर चौड़ी और 7 मीटर ऊंची थी जिसके हिसाब से तकरीबन 1 लाख क्यूबिक मीटर मुरुम का खनन किया है इसकी पुष्टि पूर्व सरपंच और dmf फण्ड के सदस्य,तालाब का ठेका लेने वाले मछली ठेकेदार दोनों ने किया है

पूर्व सरपंच ने बताया कि हमारे गांव में मुरुम के खनन चल रहा है करीब 1000 से 1200 हाई वा मुरुम यहां के तालाब को खोद कर निकाली गई है dmf सदस्य होने के नाते आपको बता दूं कि ये करना गैर कानूनी है अगर तालाब गहरी करण वो भी जनहित में कराना है तो उसे भी ग्राम सभा में पारित कराने के बाद भी ग्राम पंचायत मुरुम को खनिज विभाग की अनुमति के बगैर परिवहन और विक्रय नहीं कर सकती

मछली ठेकेदार ने बताया कि मेरा इस संबंध में सरोञ्च से कई बार विवाद हुआ था मैंने तालाब पार को खोदने का विरोध किया उसके बाद भी उसे खोदा गया है और मुरुम को बेचा भी गया है ऐसा मुझे सुनाई पड़ा है।

सरपंच से पूछने पर तेजराम पाल ने कहा कि मुझे कुछ पता नहीं है ये जरूर है कि मेरे पास गाड़ियां है।

गांव के पास ही जो pmgsy का पहुंच मार्ग बन रहा है उसके ठेकेदार अनुमोल तिवारी ने दूरभाष से बताया कि मैंने मुरुम सरपंच पाल से खरीदी है ।

आरोप प्रत्यारोप कुछ भी हो लेकिन मुरुम का खनन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है जिससे शासन को राजस्व की हानि तो हो ही रही है राज्य का विकास भी अवरुद्ध हो गया है क्योंकि फण्ड की कमी कजिन ना कहीं इस प्रकार की चोरी से तो हो ही रही है इसके लिए जिला खनिज अधिकारी मरवा ने कहा कि हम लगातार कार्यवाही कर रहे हैं गाड़ियों को भी सीज किया गया है प्रकरण भी बनाये गए है लेकिन अमूनन रात के समय ही खनन माफिया काम करते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *