स्थान – ग्राम पाकुरभाट, जिला बालोद
पाकुरभाट कोरोनटाईं सेण्टर में तनाव कम करने के पीछे शासन भूल गई अन्य सुविधाये ।
दिनाक – 16 .09..2020
प्रतिभा सोनकर ,ब्यूरो चीफ बालोद
बालोद जिला में लाइवली हुड कॉलेज पाकुरभाट आइसोलेशन सेण्टर बनाया गया है । पाकुरभाट आइसोलेशन सेण्टर की खास बात यह है कि वहाँ शिकायत मिलने पर प्रशासनिक अम्लों के साथ कलेक्टर ने आनन फानन में निरक्षण कर
वहां रह रहे मरीजो से तनाव कम करने हेतु संगीत का आयोजन किया जिससे उनकी तनाव में कमी आ सके । इसप्रकार मरीजो के स्वास्थ्य सुविधा देने के साथ साथ जिला प्रशासन द्वारा गीत संगीत का आयोजन कर मरीजो के तनाव को कम करने की कोशिश की जा रही है । वही दूसरी ओर जिला प्रशासन तनाव दूर करने के पीछे मरीजो को वहाँ रखने का शायद उद्देश्य ही भूल गई है ।
आइसोलेशन सेण्टर में साफ़ सफाई की कमी देखी जा रही है । शौचालयो में इतनी ज्यादा गन्दगी पसरी है कि जिस वायरस से बचने के लिए लोगो को करोनटाइन कर शासन मशक्कत कर रही है , वही दूसरी ओर पाकुरभाट आइसोलेशन सेण्टर की हालत वायरस पनपने का केंद्र बना नजर आ रहा है ।
आइसोलेशन सेण्टर में मरीज एक साथ बैठ कर ताश खेलते नज़र आ रहे है ।
आज बालोद जिला के कलेक्टर महोदय द्वारा पाकुरभाट आइसोलेशन सेण्टर का आचौक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया ।