रिपोटर -मोहन पटेल
स्थान -बेमेतरा
-विष्वकर्मा जयंती
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिंहा ,सांसद प्रतिनिधि अनिल माहेष्वरी सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने कामगर साथियों को विष्वकर्मा जयंती के अवसर पर श्रीफल साल से किया सम्मान , हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कामगार साथियों को आज मोदी जी के जन्मदिन को याद कर विष्वकर्मा जयंती मनाये,
वही सिंघोउरी वार्ड पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही वहां निवासरत लोगो को संकल्प दिलाया गया कि लगाए गए पौधों को वृक्ष के रूप में परिवर्तित कराने की जवाबदेही आप लोगों की है। आयोजित कार्यक्रम
के चलते रघुनंदन तिवारी ,जोगेंद्रर छबड़ा ,शातिष कसार, निशा चौबे,अमरीका प्रसाद ,नीतू कोठारी,दीपेश साहू सभी भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद ।