शिवसेना कबीरधाम इकाई ने फुका पुतला महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ षड्यंत्र कारियो का ।

Vijay
कवर्धा -: हाल में महाराष्ट्र सरकार शिवसेना कांग्रेस और एन सी पी के गठबंधन से चल रही है! पर राज्य सरकार सुशांत व कंगना रानावत मामला में और राज्य के लायन आडर पर विरोधी व पिडित परिवार ने सरकार के मंशा पर सवाल खडा किया है! वही कवर्धा शिवसेना प्रमुख प्रकाश वर्मा ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है! महाराष्ट्र सरकार के नीति और नियत जनमत के हितो पर बेहतर कार्य कर रही है! पर कुछ जाति विशेष संगठन बनाकर विरोध अभियान शिवसेना सरकार के विरुद्ध षड्यंत्र रचते हुए विघटन अभियान चलाया जा रहा है! ऊस षड्यंत्र कारियो को शिवसेना के अच्छा कार्य पच नही रही है! इसलिए तरह तरह के झूठी प्रचार प्रसार किया जा रहा है! और सरकार को नुकसान पहुंचाने षड्यंत्र रचा जा रहा है! पर इन षड्यंत्र कारियो को अच्छे से पहचानती और जानती है इनकी षड्यंत्र को सफल होने नही देगी और पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा! इनकी हकीकत जनता के बीच लाई जायेगी! इसलिए इन षड्यंत्र कारियो का शिवसैनिको द्वारा छत्तीसगढ राज्य प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आहवान पर कवर्धा जिला प्रमुख प्रकाश वर्मा ने पुतला दहन कर षड्यंत्र रचने वालो का विरोध जताया है ! इस अवसर पर जिला के शिवसैनिक बद्री शुक्ला भुखरुदास डहरिया प्रदीप केशरवानी देवप्रसाद तिरथराम साहू सोने लाल जगदीश साहू के अलावा भारी संख्या में शिवसैनिक ऊपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *