भारत स्काउट्स एवं गाइड छत्तीसगढ़ जिला संघ कोरिया के जिला आयुक्त पदेन जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता के आदेशानुसार ,सहायक जिला आयुक्त पदेन विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी0पी0 मिश्रा के निर्देशन एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट सरगुजा संभाग शैलेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में 21 सितंबर अन्तर्राष्ट्रीय शांति दिवस मनाया गया ।

चिरमिरी:- भारत स्काउट्स एवं गाइड छत्तीसगढ़ जिला संघ कोरिया के जिला आयुक्त पदेन जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता के आदेशानुसार ,सहायक जिला आयुक्त पदेन विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी0पी0 मिश्रा के निर्देशन एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट सरगुजा संभाग शैलेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में 21 सितंबर अन्तर्राष्ट्रीय शांति दिवस मनाया गया ।
इस दिवस के उपलक्ष्य में विश्व शांति के लिए सर्वधर्म समभाव की भावना के अनुरूप श्री जगन्नाथ मंदिर पोंड़ी जाकर मुख्य पुरोहित जी से पूजा पाठ कराया गया ।सरभोका चर्च में फादर आइजेक तिर्की जी के द्वारा प्रार्थना कराया गया ।जैन मंदिर हल्दी बाड़ी में बाबे जैन जी और उपेंद्र जैन जी के द्वारा पूजा कराया गया।गुरुद्वारा गुरु सिंध सभा गोदरीपारा में ज्ञानी जी द्वारा अरदास किया गया।गोदरीपारा मस्जिद में खालिद महमूद जी द्वारा खुदा से प्रार्थना की गई।
सभी धार्मिक स्थलों में पूजा कराने का उद्देश्य विश्व शांति और वैश्विक महामारी कोरोना से हम लड़ सकें उसे हरा सके ऐसी प्रार्थना सीमित स्काउटर गाइडर के उपस्थिति में किया गया।
इसी के साथ इस विशेष दिवस पर रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन शा0पूर्व मा0 शाला गोदरीपारा में सर्वप्रथम स्काउट ध्वज फहराकर प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरण अतिथियों द्वारा कराया गया।
कार्यक्रम में खड़गवां विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी0पी0मिश्रा सहायक वि0ख0 शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता,आयोजन स्थल संस्था के प्रधान पाठक अभय चतुर्वेदी, नगर पालिक निगम के एल्डरमैन बलदेव दास,सुपर किड्स पब्लिक स्कूल के संचालक खालिद महमूद,स्काउट गाइड परिवार के आजीवन सदस्य चन्ना राव,प्रवासी गौड़,
शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ASOC सरगुजा संभाग,श्रीमती जेरमिना एक्का DTC गाइड, शांतनु कुर्रे DTC स्काउट,सुश्री शशिकला तिग्गा DOC गाइड, दान बहादुर सिंह DWM कोरिया,इरशाद अहमद सिद्दीकी ,सुश्री सूचिता टोप्पो,सुश्री सोनम कश्यप,श्रीमती सरस्वती देवी,श्रीमती अंजू महंत,वंशगोपाल ,श्याम आण्डिल्य एवं के0प्रफुल्ल रेड्डी उपस्थित रहे।इनके साथ कुछ स्काउट और गाइड के बच्चे राष्ट्रपति स्काउट अजीत शर्मा,राज्यपाल स्काउट गाइड आदर्श सारथी साथ मे मो0सैफ,शिवानी गौड़,लतीफा गौड़,आशा,महेश्वर,शिवांशु,नीलाद्रि,कशिश,कंचन,अर्चना,छाया,सुमन,पूनम,ममता,साक्षी,सरिता,प्रिंस,शुभम,शंकर,संजीव,जिया,जफर,भारती, आशा,चंचल,भारती, तंजीला,वर्षा, गूंज,तानिया,स्वस्तिक अन्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन शांतनु कुर्रे ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *