छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने जनहित के लिए बहुत ही अच्छी योजना चालू की है लेकिन बहुत सी व्यवहारिक दिक्कत इनके क्रियान्वयन में आ रही है इस गौधन से संबंधित योजना जो कि छत्तीसगढ़ की चार चिन्हारी नरवा गुरुआ ,घुरवा और बारी के अंतर्गत गौठान योजना का संचालन जो कि छत्तीसगढ़ की प्रत्येक ग्राम पंचायत में होना है उनके लिए फण्ड की बहुत समस्या है कोई स्पष्ट दिशा निर्देश भी नहीं है ऐसा कहना है मुड़ गांव के सरपंच प्रतिनिधि पोर्ते का उन्हीने आगे कहा कि रायपुर राजधानी के तिल्दा ब्लॉक में हमारा गांव स्थित है जब हमें इतनी परेशानी हो रही है तो बाकी ग्राम पंचायत का क्या हाल होगा कब तक हम उधारी में काम कराते रहेंगें अभी तक किसी भी प्रकार का फण्ड हमें प्राप्त नहीं हुआ है जबकि हमने पूरा गौठान बना डाला है जनपद में जा जा कर और बोल बोल कर थक गए है 7 महीनों में ग्राम पंचायत सिर्फ उधारी में काम कर रही है या मनरेगा के अंतर्गत काम कराया जा रहा है 14 वे वित्त का पैसा मद अनुरुप ही खर्चा किया जा सकता है उसको हम लगा रहे है निर्देशानुसार ।