कसडोल थाना क्षेत्र के कटगी गांव में बीते 19 सितंबर को हुई 11 साल की बच्ची मानसी साहजीत के हत्याकांड का खुलासा करते हुए कसडोल पुलिस की टीम ने महज 24 घण्टो के भीतर ही आरोपी प्रेम देवांगन उर्फ भक्कू को किया गिरफ्तार

डेविड साय – कसडोल थाना क्षेत्र के कटगी गांव में बीते 19 सितंबर को हुई 11 साल की बच्ची मानसी साहजीत के हत्याकांड का खुलासा करते हुए कसडोल पुलिस की टीम ने महज 24 घण्टो के भीतर ही आरोपी प्रेम देवांगन उर्फ भक्कू को गिरफ्तार कर लिया,आरोपी प्रेम देवांगन उर्फ भक्कू कटगी गांव का ही निवासी है और आरोपी के द्वारा मानसी शाहजीत की हत्या सोने के एक छोटे से लॉकेट के लिए किया था जिसकी कीमत महज 1400 रुपए है।

– बलौदाबाजार एस डी ओपी शुभाष दास ने आज इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विवेचना और मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर पाया कि मृतका के गले मे सोने का लॉकेट था जो कि घटना के बाद नहीं है,जिसके बाद पुलिस के द्वारा शक के आधार पर ग्रामीणों से पूछताछ किया गया जिसमें पुलिस को पता चला कि आरोपी प्रेम उर्फ भक्कू घटना दिनांक के बाद से ही कटगी गांव से रायपुर जाने की बात कहकर निकला है और घटना दिनांक के दिन प्रेम उर्फ भक्कू घटनास्थल जोंक नदी पर मौजूद था,भक्कू के ऊपर शक होने के बाद पुलिस के द्वारा टीम बनाकर सघनता के साथ जांच किया गया और आरोपी भक्कू को उसके दीदी के घर सडधू रायपुर से गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया जिसमें आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसके द्वारा मृतका के गले मे पहने सोने के लाकेट को छीनने की कोशिश की गई जिसका विरोध मृतका के द्वारा किया गया जिसके बाद आरोपी ने पास में पड़े पत्थर से मृतका के सर पर मार दिया जिससे मृतका की मौके पर ही मौत हो गई,आरोपी के द्वारा मृतका के गले से लुटे सोने के लॉकेट को कटगी के बालाजी ज्वेलर्स में 14 सौ रुपयों में बेचकर रायपुर चला गया,फिलहाल पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के वक्त पहने कपड़े,हत्या में प्रयक्त पत्थर,सोने का लॉकेट जप्त कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *