रिपोटर मोहन पटेल —
बेमेतरा नवाग़ढ़ थाना पुलिस की कार्यवाही – मोटरपम्प चोरी करने वाले आरोपी गिरफ़्तार..
दिनांक 29.09.2020 को प्रार्थी आत्माराम डहरिया उम्र 50 साल साकिन सल्हेघोरी थाना नवाग़ढ़ जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.09.2020 को दोपहर में उसके खेत से अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरपम्प और केबल वायर क़ीमती 13,500/- को चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री दिव्यांग पटेल के निर्देश अडिशनल एसपी एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक अम्बर सिंह एवं थाना स्टाफ़ को माल मुल्जिम पता तलाश में लगाया गया।
माल मुल्जिम पता तलाश विवेचना के दौरान जानकारी मिली की गाँव का ही शिवचरण जांगड़े चोरी का मोटर पम्प रखे हुए की शंका ज़ाहिर की गयी जिस पर हमराह थाना स्टाफ़ के मौक़े पर रवाना होकर संदेही शिवचरण जांगड़े से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया और चोरी की मोटर पम्प और केबल को उसके घर से बरामद किया गया। आरोपी शिवचरण जांगड़े पिता बंशी जांगडे उम्र 25 साल साकिन साल्हेघोरी थाना नवागढ जिला बेमेतरा का कृत्य अपराध धारा सादर घटित करना पाए जाने से दिनांक 30.09.2020 को विधिवत गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवाग़ढ़ निरीक्षक अम्बर सिंह, प्रधान आरक्षक पवन राजपूत ,आरक्षक रवि चंद्रवंशी, हेम प्रकाश साहू, कमलेश अंचल, अमित यादव एवं सैनिक नितेश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।