चेट्रीचंड महोत्सव के लिए ने 23 को अवकाश, आदेश जारी
रायपुर, चेट्रीचंड महोत्सव के लिए ने 23 को अवकाश, आदेश जारी होने पर छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत उपाध्यक्ष राधा राजपाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई दी उन्होंने कहा कि ऐसे मुख्यमंत्री जो सभी वर्गों के बारे में सोचने वाले हमर काका को कोटि कोटि धन्यवाद देती हूं
सरकार ने प्रदेश के सभी नगर निगमों, और नगर पालिका क्षेत्रों में 23 तारीख को चेट्रीचंड महोत्सव के लिए सामान्य अवकाश की घोषणा की है। सीएम भूपेश बघेल ने सिंधी समाज के नेताओं से मुलाकात के मौके पर इस आशय की घोषणा की थी। इस पर अमल हो गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने विधिवत ही आदेश जारी कर दिए हंै। अवकाश घोषित होने पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के अलावा सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी, आनंद कुकरेजा, ललित जैसिंघ, और अमर गिदवानी ने खुशी जाहिर करते हुए सीएम भूपेश बघेल का आभार माना है।