स्थान बेमेतरा
रिपोटर मोहन पटेल
आपको बता दें कि बेमेतरा में प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की पलकों ने कलेक्टर से कुछ दिन पहले शिकायत किया था जिसके चलते आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ,वहीं दूसरी बार शिकायत करने पहुंचे अजय शर्मा राजा पांडे सहित कई पालक जहां पर एकेडमीक स्कूल के द्वारा बच्चों को एवं पलकों को व्हाट्सएप के माध्यम से फोन कॉल के माध्यम से बोला जा रहा है कि फीस नहीं जमा करने पर बच्चों की परीक्षा में बैठने पर वंचित हो जाएंगे बच्चों को दबाव डाला जा रहा है कि फीस की राशि को अपने पलकों से बोलकर जमा करवाएं जिससे परेशान पालक दूसरी बार कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे और अपनी मांग रखी की लॉक डाउन के चलते व्यापारियों के पास पैसे की समस्या होने लगी है वही कहा कि बेमेतरा जिला कृषि प्रधान जिला होने के कारण किसानों के पास पैसा इस वक्त नहीं होने से अपनी समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि धान की फसल होने के बाद हमारे पास पैसा आ जाएगा जिसके चलते नवंबर दिसंबर और मार्च में दो किस्तों में पैसे देने की बात कही वही फीस जमा करने की भी निवेदन किया हैं, वही ये भी बताया कि फीस की राशि चालीस हजार रु. के जगह अस्सी हजार रु. देने की भी बात बताई परंतु एकेडमिक स्कूल के द्वारा पलकों को परेशान किया जा रहा है,ऐसी सभी प्राइवेट स्कूलों में हो रहा है , वही जिला शिक्षा अधिकारी से भी इस बात की निवेदन किया गया परन्तु आज तक समस्या का निदान नही हो पाया ,वही पालकों ने दूसरी बार कॉलेक्टर शिव अनंत तायल से शिकायत किया तो उन्होंने अस्वस्थ करते हुए कहा कि राजपत्र की गाइड लाइन आ चुकी है और राजपत्रों की गाइड लाइन के मुताबिक स्कूल संचालक काम नही करेगी तो उसके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।