डिजिटल मीडिया पर वेबीनार का आयोजन
रायपुर। देश की प्रतिष्ठित मीडिया प्रशिक्षण केन्द्र भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी डिजिटल समय में मीडिया पर आयोजित वेबीनार में मुख्यअतिथि के तौर पर शामिल होंगे। विषय के मुख्य वक्ता देश के प्रतिष्ठित अपराध मामलों के लेखक व पत्रकार विवेक अग्रवाल होंगे। अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती के तत्वाधान में चार अक्टूबर के दोपहर तीन बजे से आयोजित इस वेबीनार का सत्र संचालन हेमंत पाणिग्रही करेंगे। आभार व्यक्तव्य अनुराग अग्रवाल का होगा। वेबीनार में मीडिया के छात्र, समाज के सदस्य व आम जन शामिल होंगे।