रायपुर। कोरोना का संक्रमण छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य सरकार ने सभी ज़िलों में कलेक्टरों को निर्देश दिया था, की कोरोना के मरीज़ों के अनुसार वे ज़िलों में लॉकडाउन लगा सकते है। प्रदेश के अधिकांश ज़िलों में लॉकडाउन लगाया भी गया था। जिसमें प्रशासन ने अब जनता को राहत देते हुए लॉकडाउन हटा दिया।
लेकिन रविवार को होने वाले साप्ताहिक लॉकडाउन पर संशय बना हुआ था ,जिसमें अब रायपुर जिला प्रशासन ने ये स्पष्ट कर दिया है की प्रत्येक रविवार को लगने वाला लॉकडाउन भी अब रायपुर में नहीं लगेगा।
इससे ये बात अब स्पष्ट है की राजधानी में सभी दुकानों के खुलने की अनुमति होगी।लेकिन हो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं उनका पालन सभी को पूर्ण रूप से करना ही पड़ेगा ।