मंत्री शिवकुमार डेहरिया के क्षेत्र प्रेम और सहयोग से हमने अस्सी परसेंट गोठान का निर्माण शासन के दिशा निर्देश अनुसार कर दिया है मैं अपनी ग्राम पंचायत की तरफ से भूपेश सरकार को और हमारे क्षेत्रीय विधायक और मंत्री डेहरिया जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं और आभार व्यक्त करता हूं कि उनके प्रयासों से आरंग ब्लॉक का कायाकल्प हो रहा है जो काम 15 वर्षों तक नहीं हुआ उसे डेहरिया जी ने मात्र 1 साल के भीतर करा दिया है शासन की इतनी महत्वपूर्ण और महत्वकांक्षी योजना जो मवेशियों से संबंधित है और जिसका लाभ प्रत्यक्ष तौर पर ग्राम वासियों को मिलेगा उसका निर्माण हमने बड़ी लगन और निष्ठा के साथ किया है हमें किसी भी प्रकार की फंड की दिक्कत इसके निर्माण में नहीं आई है हमने जन सहयोग से और शासन के सहयोग से गोठान का विधिवत निर्माण कराया है हमारे यहां गोबर खरीदी भी चालू हो गई है रोका 6 का भी हमने लागू कर दिया है जिससे हमारी धान की फसल भी मवेशियों से बच रही है मवेशियों की देखरेख के लिए चरवाहों की नियुक्ति भी हमने ग्राम पंचायत के द्वारा कर दी है लोगों के चेहरों में प्रसन्नता भी है कि जिस गोबर को फेंकते थे उसका पैसा उनके बैंक खातों में सीधे तौर पर आ रहा है जिससे मवेशियों को पालने में और उन्हें खिलाने में उन्हें सहायता प्राप्त हो रही है ऐसा कहना है ग्राम पंचायत के सरपंच पुनीत राम साहू का ।
क्षेत्रीय विधायक और छत्तीसगढ़ के मंत्री डहरिया जी के सहयोग से हमने अपने प्रयासों में सफलता प्राप्त की है – पुनीत साहू सरपंच
विधायक के कार्यशैली से प्रभावित होकर सैकड़ों लोगों ने किया कांग्रेस प्रवेश भनपुरी में ढहा बीजेपी का...
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,,,कही सड़क कही गड्ढे,,,कमीशन के लिए कार्य ,,,गारंटी अवधि में ही सड़क का ...
सोशल डिस्टेंसिंग की शर्त पर आज से जिले की सभी 26 मदिरा दुकानें खुलीं क्रेता-विक्रेता के द्वारा सोशल...