दोन्दे कला ग्राम पंचायत में स्थित क्रेशरों की ओवर लोडेड गाड़ियों से युवक की मौत,उत्तेजित ग्रामीणों ने बन्द की सड़क

लेखवीर ने पहले भी शासन प्रशासन को सचेत करते हुए लिखा था कि सरकार चाहे किसी की भी हो जिम्मेदार व्यक्तियों को आंखे मुंद कर नहीं रखनी चाहिए । सुस्त प्रशासन के कारण जो हादसा ग्राम पंचायत दोनदेकला में हुआ है उसका जिम्मेदार कौन है ,क्या परिवहन विभाग की सुस्ती के कारण हादसा हुआ ? क्या खनिज विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का दर्द सहने के लिए क्षेत्र वासी मजबूर हैं ? ऐसे बहुत से प्रश्न है जिसका उत्तर जनता को जानने का पूर्ण अधिकार है सिर्फ सांत्वना देने से और शोक व्यक्त करने से ही इतिश्री नहीं होती है ।

आज के इस दर्दनाक हादसे के बाद बड़ी संख्या में मृतक युवक के परिजन और आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ आधी रात में ही एकत्रित हो कर उग्र होने लगी थी जिसकी जानकारी होने पर रायपुर जिला युवा कांग्रेस के महासचिव श्री अमित जांगड़े ने मौके पर पहुँच कर भीड़ को समझाइश देते हुए शांत कराया और उचित कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया जिससे लोग शांत हुए ।
मृतक दयानन्द बघेल पिता गणेशराम बघेल निवासी दोन्देकला जैसे तैसे रोजी मजदूरी करके परिवार के खर्चे चलाता था और अभी की घटना कोई पहली घटना नहीं है लगातार रोज आसपास के पत्थर खदानों और क्रेशरों से सैकड़ों की संख्या में ओवरलोड गाड़ियां तेज रफ्तार से लापरवाहीपूर्वक चालक नशे की हालत में चलाते है जिससे आये दिन छोटी मोटी दुर्घटना होती रहती है और बड़ी घटना की संभावना भी बनी रहती है इसलिए ग्रामीण मांग कर रहे है कि मृतक के परिजनों को आसपास के खदान संचालक उचित आर्थिक सहायता करें और प्रशासन जल्द से जल्द उक्त सड़क का निर्माण कराये इस सम्बंध में पूर्व में भी कई बार रास्ते को बंद कराया गया है और बहुत बार आवेदन दिया जा चुका है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *