कसडोल विधानसभा क्षेत्र के घिरघोल गांव से,जहां सत्ता बदली सरकार बदली लेकिन गांव की बदहाल तस्वीर आज भी बरकरार मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें आई सामने

लोकेशन – बलौदाबाजार

डेविड साय – छत्तीसगढ़ में विकास का दम भरने वाली सरकारों की पोल खोलती और मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई कसडोल विधानसभा क्षेत्र के घिरघोल गांव से,जहां सत्ता बदली सरकार बदली लेकिन गांव की बदहाल तस्वीर आज भी बरकरार है,दरअसल कसडोल तहसील क्षेत्र के पुटपुरा और घिरघोल गांव के बीच में पुटपुरा नाला है जिसके ऊपर पुल निर्माण की मांग सालों से ग्रामीणों के द्वारा की जा रही है, इस नाले में पुल नहीं होने के कारण बीते 19 अगस्त को मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई जब घिरघोल गांव के 2 युवकों की मौत के बाद शव की पीएम के लिए कसडोल लाना था लेकिन शव वाहन घिरघोल गांव तक नहीं पहुंच सका जिसके बाद मृतकों के परिजनों के द्वारा 1 किमी तक शवों को खाट के सहारे शव वाहन तक पंहुचाया गया।

– छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले राजनीतिक समीकरण के साथ मुद्दे बदलते गए,विकास के दावों के साथ सरकार भी बदल गयी लेकिन इस गांव की सूरत ना ही चाऊंर वाले बाबा बदल सके और ना ही वर्तमान की छत्तीसगढिया सरकार,आपको बता दें कि साल 2013 के विधानसभा चुनाव के बाद कसडोल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के दिग्गज नेता इस विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने और छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष के रूप में कमान संभाली लेकिन इस गांव में पुल निर्माण को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाई,यही हाल वर्तमान समय मे कांग्रेस की सरकार आने के बाद भी है,कसडोल विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा समय में शकुंतला साहू विधायक हैं जिनको छत्तीसगढ़ सरकार ने संसदीव सचिव बनाकर नई जिम्मेदारी सौंपी लेकिन “गरीब और किसान” की बेटी को इन गरीबों और किसानों का दर्द नजर नहीं आ रहा तभी तो ग्रामीणों के द्वारा बार बार गुहार लागये जाने के बाद भी इस नाले पर पुल का निर्माण नहीं किया जा रहा है।

– घिरघोल गांव के लोगों को बदलते वक्त और बदलती सरकारों से काफी उम्मीदें थी पर ग्रामीणों की उम्मीदों पर कोई खरा नहीं उतरा हर बार बरसात के समय यह नाला ग्रामीणों के लिए सैलाब लेकर आता है ग्रामीणों का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय से टूट जाता है,बार बार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा कर थक चुके ग्रामीणों के द्वारा चंदा इकट्ठा कर श्रमदान करके इस नाले के ऊपर छोटा पुल बनाया गया है जिससे मोटरसाइकिल ही पार होता है लेकिन बारिश के दिनों में अच्छी बारिश होने से पुल के ऊपर काफी ज्यादा पानी होता है और घिरघोल दौनाझर गांव का संपर्क कसडोल ब्लॉक मुख्यालय से पूरी तरह टूट जाता है,ग्रामीणों की मांग है कि इस नाले के ऊपर पुल का निर्माण किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *