रायपुर ! भारतीय जनता पार्टी रायपुर के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, सच्चिदानंद उपासने, नंदे साहू, वर्धमान सुराना, मोती साहू व निर्वितमान अध्यक्ष राजीव अग्रवाल जी की उपस्थिति में विधि विधान से जिला कार्यालय एकात्म परिसर में पदभार ग्रहण किया।
भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुंदरानी को बधाई देने वरिष्ठ नेताओं सहित भाजपा के सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसनसिंग का ख्याल रखते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त अध्यक्ष को साफा, शॉल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी।
शपथ ग्रहण समारोह में एकत्रित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में शुरुवाती संघर्षों का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के समय को याद करते हुए बताया कि विपक्ष में रहकर भय में रहने की आवश्यकता नही, पुलिसिया कार्यवाही और जेल कार्यकर्ता के कंधे में तमगे जैसा होता है उन्होंने कहा कि हम आप कार्यकर्ताओ के उत्साह और कड़े परिश्रम से जनता की सेवा हेतु पुनः छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाएंगे ।
पूर्व मंत्री और भाजपा के प्रवक्ता राजेश मूणत ने अपने चिर परिचित ओजस्वी अंदाज में बधाई के साथ साथ कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए श्रीचंद सुंदरानी के संघर्षों के विषय मे बताया कि 40 वर्ष पूर्व पार्टी के निर्माण के पश्चात युवामोर्चा के जिला अध्यक्ष से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुवात करने वाले श्रीचंद जी अनेक पदों दायित्वों में रहे, उनके राजनीतिक जीवन मे लम्बा संघर्ष रहा , पर उन्होंने कभी पीछे मुड़ के नही देखा। सदैव पार्टी के लिए अचल भाव रखते हुए आगे बढ़े ।
भाजपा के निवृत्तमान अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने नए अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी को शुभकामनाये देते हुए, उनका सदैव साथ देने का अपना प्रण दोहराया।
अंत मे जिले के नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने अपना उद्बोधन देते हुए सभी वरिष्ठों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि मै वरिष्ठों के सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन करूँगा और सभी कार्यकर्ताओं को यह यकीन दिलाता हूँ कि कार्यकर्ताओं के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहूँगा ।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर कांग्रेस की जनविरोधी सरकार के विरुद्ध लड़ाई का शंखनाद किया।
वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने किया पदभार ग्रहण पदभार ग्रहण करते ही कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध संघर्ष का शंखनाद किया।
श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में हुआ दो दिवसीय नेशनल सेमिनार,राजा राममोहन रॉय लाइब्रेरी फाउंडेश...
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि भाजपा आम लोगों के सहयोग से चलने वाली पार्टी है,,,,,माइ...
एयरटेल 5G प्लस नेटवर्क अब छत्तीसगढ़ के 2 शहरों में,,,,रायपुर और दुर्ग-भिलाई में अब अल्ट्राफास्ट एयरट...