वर्तमान सरकार ने इतनी अच्छी योजना लागू की है लेकिन उसका लाभ हमारे गांव पंचायत में हम नहीं कर पा रहे हैं मैं बहुत परेशान हूं ।और बार-बार लोगों से आग्रह कर रहा हूं कि जो उन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा करके रखा है उसे खाली कर दें क्योंकि किसी भी प्रकार की योजना का क्रियान्वयन शासन अपनी जमीनों पर ही करता है जब जमीन ही नहीं रहेगी तो योजनाओं का लाभ गांव के लोगों को कैसे मिल सकेगा यह कहना है ग्राम पंचायत सकरी के नवनियुक्त सरपंच संतोष पाल का उन्होंने बताया कि पूर्व सरपंच कार्यकाल का पाप हम भोगने को विवश है पुराने समय में जो गलत काम किए गए हैं उसका खामियाजा वर्तमान परिस्थिति में हमको उठाना पड़ रहा है शासन कि ईतनी अच्छी योजना का लाभ हमारे गांव को नहीं मिल पा रही है । जिसका मुझे बहुत दुख होता है और मैंने इस संदर्भ में जनपद सीईओ ,तहसीलदार साहब और पटवारी सभी को पत्र व्यवहार कर चुका है उनके द्वारा स्थल निरीक्षण भी किया गया है और भौतिक सत्यापन में यह पाया भी गया है कि गांव की अधिकांश शासकीय भूमि स्थानीय लोगों के द्वारा अवैध कब्जे में है । एक बड़ी जमीन जिस में गौठान का निर्माण किया जा सकता है उस पर भी एक जमीन दलाल जो रायपुर में निवासरत है जिनका नाम संदीप श्रीवास्तव है उन्होंने कब्जा करके रखी हुई है जिसको हम अति शीघ्र नोटिस भी देने वाले हैं अगर यह जमीन शासन हमको खाली करा कर दे देती है ।तो हम इसमें अतिशीघ्र ही गौठान का निर्माण कर लेंगे और जिसका लाभ ग्राम वासियों को तत्काल मिल पाएगा ।