उम्दा और उत्कृष्ट उदाहरण – युवा सरपंच ने अपने बलबूते तैयार करवाया गौठान ।

लेखवीर लगातार पाठकों को सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और निष्पादन की बात बता रहा है कि शासन द्वारा जो योजनाएं जनहित के लिए लागू की गई हैं ,धरातल में उसकी स्थिति कैसी है अगर राजधानी रायपुर की बात करें तो रायपुर जिले में ताराशिव ग्राम पंचायत के युवा सरपंच मनीष वर्मा के नेतृत्व में एक उत्कृष्ट और उम्दा गठान का निर्माण कराया गया है शासन के जो भी निर्देश गांव को मिले थे अगर उसका पूर्णरूपेण क्रियान्वयन देखना है तो वह तारा शिव ग्राम पंचायत में देखने को मिलता है । अगर स्वच्छता की बात करें तो भी ग्राम पंचायत तारा शिव उसमें खरा उतरता है गोबर खरीदी रोका छेका और गौठान, ये भूपेश सरकार की 3 योजना को ग्राम पंचायत में लागू भी किया है और उसका सीधा लाभ ग्राम वासियों को मिल भी रहा है ।जब हमने इस संदर्भ में सरपंच मनीष वर्मा से बात की उन्होंने बताया कि गांव के लोगों को बहुत समझाया जाता है उसके बाद भी कुछ लोग समझने को खाली नहीं है योजना का लाभ लेना चाहते हैं लेकिन गौठान तक आना पसंद नहीं करते हैं जिसके लिए ग्राम पंचायत को कुछ कड़े कदम मजबूरी वश उठाना पड़ा है हमने ऐसी मुनादी कराई है की मवेशियों को गांव वाले अवैध रूप से खुला ना छोड़े ,पीने के पानी के स्थान पर गंदगी ना करें और गोबर खरीदी ,जो छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लागू की गई है वह भी हमारे ग्राम पंचायत में गौठान के अंतर्गत चालू कर दी गई है गोबर के उठान के लिए मैंने अपना स्वयं का ट्रैक्टर तक इसमें लगा कर रखा हुआ है ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े महिलाओं की आर्थिक उन्नति हो सके इसके लिए वर्मी कंपोस्ट खाद की बिक्री भी गौठान के अंतर्गत की जा रही है ताकि महिलाओं का जीवन यापन अच्छा हो सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *