स्वर्गीय खूबचंद बघेल के गृह ग्राम पथरी में शासन के दिशा निर्देश के तहत बनाया गया है गौठान, मुख्यमंत्री ने इसी गांव से शुरू की थी गौधन योजना ।

छत्तीसगढ़ के विकास पुरुष और राज्य की कल्पना करने वाले स्वर्गीय खूबचंद बघेल जीके ग्रह ग्राम पथरी विकासखंड धरसीवा जिला रायपुर जहां से भूपेश सरकार ने अपनी तीन महत्वकांक्षी योजना चौकी गौ धन से संबंधित है । उस का लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसी ग्राम पंचायत से किया था और ग्राम पंचायत को तत्काल ₹5000000 गौठान निर्माण हेतु स्वीकृति किए थे । ग्राम पंचायत में वर्तमान समय में सभी योजनाएं संचालित हो रही हैं ।

इसकी एक दूसरी बात यह भी है कि गांव की पंचायत तीन गांव से मिलकर बनी है ।

सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि हमारी पंचायत 3 गांव से मिलकर बनी है , हमारे यहां दार्शनिक स्थल भी हैं और अगर स्वर्गीय बघेल जी की बात करें उनका यह ग्रह ग्राम है छत्तीसगढ़ राज्य की मांग करने वाले पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे और जिनके पद चिन्हों पर चलते हुए भूपेश सरकार ने गोठान योजना का शुभारंभ हमारी ग्राम पंचायत से किया था आज हम सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहे हैं शासन के जो भी दिशा निर्देश योजनाओं के संबंध में प्राप्त होते हैं उसका संपूर्ण क्रियान्वयन हमारी ग्राम पंचायत के द्वारा किया जा रहा है और अगर रिकॉर्ड की बात करें तो सरपंच प्रीति सोनी ने रिकॉर्ड मतों से धरशिवा ब्लॉक में विजय प्राप्त की है आज वर्तमान समय में सबसे कम उम्र की सरपंच है,आजादी के बाद 400 आबादी का आश्रित गांव से श्रीमती प्रीति सोनी ने पहली बार सरपंच पद पर जीत दर्ज करते हुए रिकॉर्ड बनाया है वी भी आने सरल व्यवहार के चलते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *