रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल 4 फरवरी दिल्ली प्रवास पर जाएंगे। भूपेश बघेल सुबह 10.50 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से रवाना होंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान वे दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। साथ ही वे दिल्ली प्रवास के दौरान कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल को दिल्ली विधानसभा में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी ने उन्हें बतौर स्टार प्रचारक कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी के चलते पिछले सप्ताह भी भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर थे।