मोहन पटेल बेमेतरा
29.10.2020 को प्रार्थी ईश्वर चांडक पिता गिरधारी लाल चांडक उम्र 45 साल निवासी सुंदर नगर बेमेतरा ने थाना बेमेतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरा कवर्धा रोड बेमेतरा में उमंग राईस मिल है जिसमें करीबन 08 – 10 लोग काम करते है जिनमें से रमेश कुमार शर्मा भी वर्ष 2014 से मेरे राईस मिल में चौकीदारी करता है तथा राईस मिल के अंदर बाहर में भी उनका आना जाना रहता है कि दिनांक 28.सितंबर 2020 के रात्रि 08 बजे में अपने राईस मिल का हिसाब किताब कर करीबन 15 हजार रूपये को गल्ले में छोडकर बांकी नगदी रकम 3लाख तीस हजार रूपये जिसमें सभी नोट 500 रूपये का जिसे वापस अपने साथ घर ले आया था कि प्रतिदिन की तरह 29.सितंबर 2020 को सुबह 09:30 बजे अपने नगदी रकम 3 लाख तीस हजार रूपये को लेकर पुन: अपने राईस मिल गया और नगदी रकम को थैला सहित अपने कार्यालय के काउंटर के दराज में रखकर मिल के अंदर चला गया करीबन 05-10 मिनट के बाद वापस गल्ला के पास आया तो मेरे द्वारा थैला में रखे नगदी रकम थैला सहित गायब था आसपास कार्यालय में पता किया किंतु मेरा पैसा मुझे नही मिला तब मै अपने मिल में काम कर रहे कर्मचारियों से पुछताछ किया किन्तु वहां पर मेरे कर्मचारी रमेश शर्मा मिल पर नही था तब मुझे जानकारी हुआ कि मेरा कर्मचारी रमेश मेरे द्वारा गल्ला में रखे नगदी रकम को चोरी कर भाग गया है, जिसकी रिपोर्ट थाना बेमेतरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.....
घटना के संबंध में आरोपी पतासाजी हेतु एसपी आवश्यक निर्देश दिये , जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस एवं एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा को अपराध विवेचना हेतु थाना स्टाफ के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया ...
विवेचना पतासाजी के दौरान बेमेतरा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये 29.सितंबर 2020 को आरोपी रमेश कुमार शर्मा उम्र 45 साल साकिन वार्ड नं. 02 पिकरी थाना बेमेतरा को थैला में रखे नगदी रकम 3,लाख तीस हजार रूपये सहित मुंगेली बस स्टैण्ड के पास पकडा गया, आरोपी को थाना बेमेतरा लाकर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किये, आरोपी के कब्जे से चोरी किये मशरूका नगदी रकम 3 लाख तीन लाख तीस हजार रूपये को सक्षम गवाहो के समक्ष जप्त कर बरामद किया गया,
आरोपी के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी रमेश कुमार शर्मा पिता रामस्वरूप शर्मा उम्र 45 साल साकिन वार्ड नं. 02 पिकरी बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि सुखनंदन ठाकुर, सायबर सेल से प्र. आर. मोहित चेलक, आरक्षक लोकेश सिंह, आरक्षक संदीप साहू, जितेन्द्र वर्मा, हीरालाल साहू एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।
–—-–—————————-