कवर्धा नियमितीकरन और वेतन भुगतान को लेकर तहसील पंडरिया के पटवारी अनिश्चितकालिन हडताल पर !

नियमितीकरन और वेतन भुगतान को लेकर तहसील पंडरिया के पटवारी अनिश्चितकालिन हडताल पर !
पंडरिया -: तहसील के सभी पंटवारी अपने 24 संविदा साथियो को नयमितीकरन और ऊनके विगत 4 माह से वेतन भुगतान नही होने को लेकर आज से नगर के गांधी चौक में हडताल पर बैठ गये है ! पटवारीयो ने बताया प्रशासन को एक दिवसीय सांकेतिक धरना देकर अवगत कराया गया था पर सुध नही लिया जबकी जिला के अन्य तहसील में संविदा पटवारीयों के परविक्षा समय समाप्त होने के बाद नियमित कर दिया गया है ! पर पंडरिया तहसील में 24 पटवारी सविंदा है जिनका परविक्षा अवधी समाप्त हो गया है पर भी ऊन्हे नियमित नही किया गया है !और विगत 4 माह से ऊन्हे वेतन भी नही मिला है ! विभाग को कई बार अवगत करा चुके है पर विभाग के कानो में जूं तक नही रेंग रही है ! इस कारन आज से तहसील भर के सभी पटवारी काम बंद कर अनिष्चित कालिन हडताल पर बैठ गये है !पर समाचार लिखेजाने तक हडताल समाप्ती पर प्रशासन पहल नही किया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *