आज छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन की गोधन न्याय योजना के तहत ग्राम पंचायत मूरा गौठान में गोबर खरीदी शुभारंभ कीया गया ।
जिसमे कार्यक्रम में मुख्य रूप से
श्रीमती सोना वर्मा जिला पंचायत सदस्य रायपुर,
श्री देवव्रत नायक जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि तिल्दा,
श्री टिकेश्वर मनहरे जनपद उपाध्यक्ष तिल्दा,
श्रीमती कंचन टोकेन्द्र गायकवाड़ सभापति जनपद पंचायत तिल्दा,
श्रीमती नुतन ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत मूरा,
सरपंच प्रतिनिधि सुजीत कोशले
श्री संतोष वर्मा
अध्यक्ष गौठान समिति मूरा
श्रीमती पुष्पा साहू उपसरपंच मूरा ,
एडीओ कुलदीप रॉबिन नोडल अधिकारी गौठान ,चन्द्रशेखर वर्मा सचिव ग्राम पंचायत मूरा , लकेश्वर कोशले, पंचगण अश्वनी बाधे ,फेकू वर्मा ,डेलू पाल , दुर्गेश्वरी वर्मा ,कांति वर्मा , गेशा सोनवानी ,पंच प्रतिनिधि जितेंद्र सारथी रेशम वर्मा पूर्व पंच एवं सभी ग्रामीण व गौठान समिति के महिलाओं उपस्थित थे।
साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गौठान में गोबर खरीदी सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के गोधन न्याय योजना के महिलाओं को रोजगार और लाभ मिल रहा है साथ ही प्रथम दिन गौठान में गोबर की खरीदी 9 क्विंटल लिया गया है ।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन की गोधन न्याय योजना के तहत ग्राम पंचायत मूरा गौठान में गोबर खरीदी का शुभारंभ ।
परम पूज्य आचार्य श्री सतगुरू स्वामी टेऊँराम जी महाराज जी के 136 वे जन्म उत्सव के उपलक्ष्य रविवार को ...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा जिले को देंगे 574 करोड़ रूपए की लागत के 101 विकास कार्यों की सौगात,कई म...
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व मे पार्षद कामरान अंसारी साथियों के साथ शामिल हुए छ...