रायपुर , परम पूज्य आचार्य श्री सतगुरू स्वामी टेऊँराम जी महाराज जी के 136 वे जन्म उत्सव के उपलक्ष्य आज रविवार को तेलीबांधा मरीन ड्राइव पर पुलाव और शरबत का वितरण किया गया जिसे प्रेम प्रकाश आश्रम के द्वारा किया गया जिसमें प्रेम प्रकाश आश्रम के युवा सदस्यों ने सेवा की
*आज इसी कड़ी में आश्रम के द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल के कर कमलों द्वारा नवनिर्मित श्री कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी के भ्रमण का कार्यक्रम का लाभ सारी संगत ने प्राप्त किया सारी संगत को ले जाने औरवापस लाने के लिए बसों और कारो की ववस्था भी आश्रम के सदस्यों के द्वारा सेवा भाव से की गईं*
घर घर चालीसा साहब का पाठ हरघर मौज हो रही में आज का चालीसा पाठ के साथ भजन संध्या और सतसंत का भी आयोजन किया गया जिसमें दादा ओमप्रकाश ,राजामंधान, अनूप मंधान ,नामदेव,राकेश गोपलानी, साहिल किंगरानी और ढोलक परबल्लू भैया के साथ माहौल को पूर्ण रूप भावभक्ति से रंग कर सारी संगत को आनंदित कर दिया जानकारी देते हुए सीमा नचरानी और जय कुमार ने बताया कि सेवा की इस अवसर पर आश्रम के अशोक मन्धान, सर्वानंद मंधान,विजय मोटवानी,बृजलाल नानवानी, इंदर लाल , राजू भैया,संतोष भैया ,युवा सदस्यों से श्याम माधवानी,मनोज अमरानी , नरेश टकरानी,संजय नानवानी,राजेश हबलानी ,सुनील कारला,योगेश छाबड़ा,मुरलीदौलतानी दिनेश, शंकर चावला,रवि दुधानी,सुनील ठाकुर,कमल भैया ,रवि मोटवानी, रवि सचदेव और अन्य को सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस कार्यक्रम करीब 300 से ज्यादा गुरु प्रेमियों ने शिरकत की और कार्यक्रम के समापन के बाद वहां भंडारे की भी व्यस्था की गई थी ।