दिनाक 3,11,2020
प्रतिभा सोनकर – महिला सशक्तिकरण
देवरी में मुफ्त मिलेगा महिलाओ को सैनिटरी पैड ।
बालोद जिला के गुंडरदेही विकासखंड का ग्राम देवरी में युवतियों और महिलाओं को आजीवन सैनिटरी पैड मुफ्त में मिलेगा। इसकी पहल भोज साहू पर्यावरण प्रेमी एवं कविता गेन्द्रे सामाजसेविका ने मिलकर की । राजनांदगांव जिले के एक गांव में महावारी के समय महिलाओं को 1 सप्ताह तक घर से बाहर रखा जाता है। इस बात ने भोज साहू को अंदर से इतना परेशान किया कि उसने निर्णय लिया गांव की किसी युवती या किसी महिला को इस तरह की समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा। वे अपने स्वास्थ्य का बेहतर ख्याल रख पाएंगी, इसलिए उन्होंने आजीवन सेनेटरी पैड आंगनबाड़ी के माध्यम से ग्रामीणों को देने की पहल की है।
भोज साहू एवं कविता गेन्द्रे ने हर गाँव को श्रेष्ठ गांव के रूप में बनाने के उद्देशय से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ मिल्करबग्राम देवरी में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बालोद के न्यायाधीश सविता सिंह ठाकुर और शांति प्रभु जैन ने गांव की महिलाओं से मुलाकात की।
कार्यक्रम में महिला को संबोधित करते हुए
सविता सिंह ठाकुर ने महिलाओ को बताया सेनेटरी पैड के उपयोग करने की अपील । न्यायाधीश शांति प्रभु जैन ने भी कहा कि प्रदेश में भी इस तरह की प्रयास किए जाने चाहिए नारी में जो झिझक है वह दूर होनी चाहिए । सामाज सेविका कविता गेन्द्रे ने कार्यक्त्रम में उपस्थित युवतियो एवं महिलाओ को माहवारी के सम्बन्ध में विस्तार से दिया ।