छतीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भाजपा के पूर्वजो को अग्रेजो के मुख्यबिर और एजेंट बताए जाने के अमर्यादित आपत्तिजनक अपमानित करनेवाली टिपण्णी के विरोध में आज भाजयूमो रायपुर जिले कार्यकर्ताओ ने बधेश्वर चौक पर उनका पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शित किया
उक्त अवसर पर भाजयूमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू जी,जिला प्रभारी योगी अग्रवाल जी,जिलाध्यक्ष राजेश पाण्डेय , अनुराग अग्रवालl , महामंत्री अमित मैशरी, सचिन मेघानी, गोपी साहू , अमरजीत सिंह छाबड़ा जी सहित युवा मोर्चा के जिला पदाधिकारीगण एवं मंडल अध्यक्षगण पदाधिकारीगण एवं युवा साथीगण उपस्थित थे।