राजेश उपाध्याय /कोरिया जिले के चिरमिरी में स्थित डोमनहिल अंग्रेजी शराब दुकान में दीपावली पर्व को मद्देनजर में रखते हुए आपकारी विभाग की टीम पहुंचकर सघन जांच प्रक्रिया प्रारंभ की है।जिला आबकारी अधिकारी से निर्देश मिलने के बाद जगह जगह शराब दुकानों में आबकारी विभाग की टीम पहुंचकर सघन जांच अभियान चला रही हैं लगातार सूचना मिल रही थी कि देशी एवं विदेशी शराब में शराब दुकान के संचालकों के द्वारा मिलावट करने की बात सामने आ रही थी और मिलावटी शराब को धड़ल्ले से खपाया जा रहा था सूचना को गंभीरता से लेते हुए आबकारी विभाग के जिला अधिकारी ने टीम गठित कर संचालित शराब दुकानों में रखी शराब की जांच की प्रक्रिया की जा रही है अगर शराब में किसी प्रकार की मिलावट पाई जाती है तो दुकान संचालक के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाही की जाएगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि आबकारी विभाग जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद शराब दुकान संचालको पर किस प्रकार की कार्यवाही करती है, जिला कोरिया से राजेश उपाध्याय की रिपोर्ट।