कारोना के कारण जा रही हैं हर दिन 10 लोगों की जान,कोरोना से प्रदेश सरकार ने बना ली है पूरी तरह से दूरी : कौशिक

कारोना के कारण जा रही हैं हर दिन 10 लोगों की जान : भाजपा

0 कोरोना से प्रदेश सरकार ने बना ली है पूरी तरह से दूरी : कौशिक

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि प्रदेश सरकार पहले भी कोरोना को लेकर संवेदनशील नहीं रही है और न ही अब है। श्री कौशिक ने कहा कि एक बार फिर से कोरोना का विस्तार हो रहा है तो प्रदेश की सरकार इलाज करने में देरी होने के कारण कोरोना में मौतों की संख्या अधिक होने की बात कह रही है।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि कोरोना स हो रही मौतों के लिए प्रदेश की सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं और अपनी कुनीतियों व विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए प्रदेश सरकार गलत तथ्यों का सहारा ले रही है। कौशिक ने कहा कि कोरोना को लेकर प्रदेश की सरकार ने जनता से दूरी बना ली है और प्रदेश की जनता मजबूरी में जीने को विवश है। श्री कौशिक ने कहा कि कोरोना के सक्रिय मामलों में प्रदेश सातवें स्थान पर है और हम गुजरात, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों से भी आगे हैं। अब तक करीब 2,691 लोगों की मौत केवल करोना की वजह से हुई है। करीब हर दिन 10 लोगों व हर तीसरे घंटे एक संक्रमित की मौत कोरोना के कारण पिछले 9 माह के भीतर हुई है।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि बदलते के मौसम में कोरोना का प्रभाव जब बढ़ने की बातें हो रही हैं तो प्रदेश सरकार को इससे निपटने के लिए पुख़्ता इंतज़ाम करना था, लेकिन यह सरकार तो सत्ता-सुख भोगने में ही मस्त है। श्री कौशिक ने कहा कि पूरे प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिये आवश्यक सामग्रियों का नि:शुल्क वितरण किया जाना चाहिये। साथ ही कोरोना जांच का दायरा भी बढ़ाया जाना चाहिये। जिन जिलों में पहले कोरोना के केस ज्यादा समाने आये थे, उन सबकी समीक्षा कर कारगर योजना बनाने की जरूरत है। इसके साथ ही कोरोना के रोकथाम में तैनात सभी का एक-एक करोड़ रूपये का सामूहिक बीमा भी किया जाना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *