कारोना के कारण जा रही हैं हर दिन 10 लोगों की जान : भाजपा
0 कोरोना से प्रदेश सरकार ने बना ली है पूरी तरह से दूरी : कौशिक
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि प्रदेश सरकार पहले भी कोरोना को लेकर संवेदनशील नहीं रही है और न ही अब है। श्री कौशिक ने कहा कि एक बार फिर से कोरोना का विस्तार हो रहा है तो प्रदेश की सरकार इलाज करने में देरी होने के कारण कोरोना में मौतों की संख्या अधिक होने की बात कह रही है।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि कोरोना स हो रही मौतों के लिए प्रदेश की सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं और अपनी कुनीतियों व विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए प्रदेश सरकार गलत तथ्यों का सहारा ले रही है। कौशिक ने कहा कि कोरोना को लेकर प्रदेश की सरकार ने जनता से दूरी बना ली है और प्रदेश की जनता मजबूरी में जीने को विवश है। श्री कौशिक ने कहा कि कोरोना के सक्रिय मामलों में प्रदेश सातवें स्थान पर है और हम गुजरात, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों से भी आगे हैं। अब तक करीब 2,691 लोगों की मौत केवल करोना की वजह से हुई है। करीब हर दिन 10 लोगों व हर तीसरे घंटे एक संक्रमित की मौत कोरोना के कारण पिछले 9 माह के भीतर हुई है।