आज देश में जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण की दर दिन प्रतिदिन बढ़ रही है उससे लोगों में डर तो व्याप्त हो ही गया है शासन प्रशासन भी चिंतित है क्योंकि ना तो इसकी कोई दवाई अभी तक प्राप्त हो पाई है और ना ही एक माह में वैक्सीन मिलने की कोई उम्मीद दिख रही है छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं है, बीच में ऐसी स्थिति देखने को मिल रही थी कि कॅरोना से हम जीत जाएंगे लेकिन यह सोच हमारे लिए मिथ्या साबित होती जा रही है कोरोना शहरीइलाकों को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका प्रचार प्रसार होने लगा आंकड़ों की बात करें तो भले ही डर कम नजर आ रहा है लेकिन कोरोना के चलते लोगों की जीवन लीला भी समाप्त होती नजर आ रही है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मंत्रियों और अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए है इसके उपरांत राज्य के आंतरिक मामलों की बैठक लेकर इस संबंध में कोई ना कोई निर्णय लेंगे।