प्रतिभा सोनकर
बालोद
-रोजगार सहायको का धरना
अपनी मांगों को लेकर रोजगार सहायक के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया और रैली निकाली।
अब शासन के अन्य विभाग के कर्मचारियो की तरह रोजगार सहायकों ने भी अपनी मांगों को लेकर कमर कस ली है । काफी लंबे समय से रोजगार सहायकों के द्वारा अति कम पेमेंट में मनरेगा के साथ शासन के सभी कार्यों एवं दायित्व को पूरी निष्ठा से निभाया जा रहा है। किन्तु आज तक रोजगार सहायक की आर्थिक व सामाजिक स्थिति की ऒर किसी भी नेता या अधिकारी का धियान नहीं गया है । वर्तमान में सभी रोजगार सहायक की आर्थिक स्थिति निम्न श्रेणी में है। ………
बालोद जिले के डोंडीलोहार ब्लॉक के रोजगार सहायको के द्वारा मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया और रैली निकाली। रोजगार सहायकों ने अपनी मांगों में शासन का सहायक सचिव घोषित करने, ग्रेड वेतनमान सहित अन्य मांगों को अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।
रोजगार सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र हिरवानी ने बताया कि 1 दिसंबर को ब्लॉक स्तर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया । 7 दिसंबर को जिला स्तर पर एवं 15 दिसंबर को राज्य स्तर और धरना प्रदर्शन एवं रैली निकाली जाएगी । ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र हिरवानी ने बताया कि रोजगार सहायक मनरेगा के साथ शासन के सभी कार्यों का दायित्व हम पूरी निष्ठा से निभा रहें है लेकिन सभी रोजगार सहायक आर्थिक व सामाजिक रूप से निम्न श्रेणी में है रोजगार सहायको ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के सभी विधायक, सांसद, पंचायत प्रतिनिधियों से अपनी मांगों के बारे में बताया लेकिन अभी तक कोई ठोस निर्णय नही हो पाया है।
अध्यक्ष देवेंद्र हिरवानी ने आगे कहा कि सभी रोजगार सहायकों को ग्रेड पे निर्धारण कर नियमितीकरण प्रदान किया जावे, जिन ग्राम पंचायत को नगर निगम,/ नगर पंचायत में शामिल किया जा रहा है वहां के रोजगार सहायकों को नगर,/नगर पंचायत में सेवा पर रखा जाए, ग्राम रोजगार सहायको को सचिव पद पर वरीयता के आधार पर सीधी भर्ती की जाए और ग्राम रोजगार सहायकों को सहायक सचिव घोषित किया जाए।
शासन को चेतावनी देते हुए देवेंद्र ने कहा कि शासन ने उनकी ओर धियान नहीं दिया तो प्रदर्शन उग्ररूप में किया जायेगा और रोजगार सहायकों के द्वारा कलम बंद किया जायेगा ।
संघ ने छत्तीसगढ़ के पंचायतमंत्री टीएस सिंहदेव के नाम से लिखे ज्ञापन को भी सौंपा।