आदमखोरभालू की दहशत से ग्रामीण परेशान स्थानीय जनों में हड़कंप।
राजेश उपाध्याय/ कोरिया जिले के सोनहत क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अंगवाही में जंगली भालू के हमले का रेस्क्यू कार्य रविवार की रात समाप्त हो गया। वन विभाग व पुलिस की टीम देर रात तक रेस्क्यू कार्य मे जुटी रही। रेस्क्यू कार्य के दौरान मौके से कुल 4 शव बरामद किये गए व पेड़ पर चढ़े एक व्यक्ति की जान बचाई गई वहीं इस घटना में तीन लोग घायल हुए। पूरा रेस्क्यू कार्य क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो व कलेक्टर कोरिया एसएन राठौर, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह व डीएफओ कोरिया की उपस्थिति में पूरा हुआ ।आपको बता दे कि रविवार की शाम लगभग 4-5 बजे सोनहत क्षेत्र के अंगवाही गांव में उस समय मातम पसर गया जब जंगली भालू के हमले से 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस घटना की जानकारी मिलते ही सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो, कलेक्टर कोरिया सत्यनारायण राठौर, एस पी कोरिया चंद्रमोहन सिंह व डीएफओ वन अमले के साथ घटना स्थल पहुँचे। घटना स्थल पहुच कर पीड़ित परिवारों का ढाढस बंधाया और तत्काल मुआवजा प्रकरण बनाने के वन विभाग को निर्देश दिए गए।
गौर करने वाली बात तो यह हैं कि लगभग 5 घण्टों तक विधायक गुलाब कमरों सहित कलेक्टर और एसपी मौके पर डटे रहे और जब देर रात्रि लगभग 2.15 बजे रेस्क्यू समाप्त कर वन अमला टीम 4 मृतकों के शव को खोज निकालने में सफल रहा तब सभी वहाँ से निकले।
यह पूरा घटना लगभग शाम 4 से 5 बजे की है। जब गांव के ही ग्रामीण लकड़ी लेने व पुसला, हर्रा बिनानी जंगल किनारे गए हुए थे, तभी अचानक जंगली भालू ने उन पर हमला कर दिया। हमला इतना आक्रामक था कि 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों को 108 की सहायता से जिला अस्पताल रेफर किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मृत लोगों में 3 महिला और 1 पुरुष बताया जा रहा हैं।
मृतकों का नाम …….
1 फूल साय पिता सुखदेव पंडो,
2 इजोरिया पति फूल साय पंडो,3 राजकुमारी पति मान साय पंडो
4 एक अन्य
भालू के हमले के बाद ग्रामीणों में भालू का ऐसा भय बना रहा कि एक ग्रामीण भालू के हमले से डरकर पेड़ पर चढ़ गया था। वह जैसे ही पेड़ से नीचे उतरता भालू आक्रामक होकर उस पर हमला करने दौड़ता यह भी बताया जा रहा है कि भालू काफी देर तक पेड़ के नीचे उस युवक के नीचे उतरने का इंतजार करता रहा। देखते-देखते मौके पर भीड़ लग गई। वन विभाग की टीम ने कई घण्टों तक रेस्क्यू कर काफी मशक्कत के बाद भालू को वहां से भगाने में सफलता प्राप्त किया और युवक को सुरक्षित बचाया।
इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय और भालू के हमले से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण जन प्रतिनिधि वहां पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर संबंधित पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात किया हैं।
मौके पर पहुचे विधायक गुलाब कमरl
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर विधायक गुलाब कमरों ने अपने क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को घटनास्थल पर भेजा और उसके कुछ समय पश्चात विधायक गुलाब कमरों खुद भी घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही जानकारी ले कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। विधायक गुलाब कमरो ने घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए व शोक जताते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। जिसके बाद वन विभाग को तत्काल मुआवजा प्रदान करने के निर्देश भी दिए।