धान खरीदी केंद्र खुरसुनी में बारदाना की कमी वा फटे बारदाना से समिति प्रभारी व किसान परेशान ।

दिनांक – 12.12.2020
प्रतिभा सोनकर
बालोद

-बारदाना की कमी .

धान खरीदी में सभी समितियों में शुरू से ही बारदाना की समस्या बनी हुई है। इस वर्ष नए बारदाना से खरीदी न करके पुराने एवं पीडीएस के बारदाना से ही धान खरीदी की जा रही है। मिलर्स से मिले पुराने बारदानों में बहुत से बारदाने फटे होने के कारण किसानों को धान भरने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस वर्ष धान खरीदी के प्रारंभ से ही बारदाना की समस्या को लेकर समिति प्रभारी भी परेशान हैं।

बारदाना की भारी किल्लत झेल रहा बालोद जिला के गुंडरदेही ब्लॉक के खुरसुनी धान खरीदी केंद्र। इस केंद्र में बारदाना की भारी कमी से स्थिति यहाँ तक हो गई है की यदि रविवार तक बारदाना उपलब्ध नहीं हो पाया तो सोमवार धान खरीदी हेतु बारदाना उपलब्ध नहीं होने से धान खरीदी नहीं हो पाएगी ।

समिति के प्रभारी गोपेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि इस केंद्र में 1205 किसान पंजीकृत है। प्रतिदिन 50 से 52 किंसानो का धान लिया जाता है । समिति को कुल 38765 बारदाना प्राप्त हुए है कि जिसमें से 20 प्रतिशत से अधिक डैमेज होने के कारण उपयोग में नहीं लाये जा सकते । सोमवार के लिए बारदाना का स्टॉक नहीं होने से धान खरीदी प्रभावित होने की संभावना है । दूसरी समस्या यहाँ है कि अब तक समिति द्वारा ख़रीदे गए धान का उठावन नहीं होने के कारण जगह की भी कमी है ।

समिति के संचालक मंडल के सदस्य दिनेश साहू का कहना है मिलर्स से मिले बारदाना फाटे होने के कारण धान खरीदी में समितियों को परेशानी आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *