143 पदों के लिये लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू,,,,, कैसे करें आवेदन? कब होगी परीक्षा?कहाँ बनेगें केंद्र ?पढ़िए ,,,,,,,

रायपुर।  डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी के छह समेत 143 पदों पर भर्ती के आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर से शुरू हो गई है।

अभ्यार्थियों को राज्य लोकसेवा आयोग की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा, जो दोपहर बारह बजे से शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार सोमवार को खत्म हो गया ।

आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2021 को खत्म होगी। प्रारंभिक परीक्षा 14 फरवरी 2021 को होगी। मुख्य परीक्षा 18 जून 2021 से शुरू होगी। रायपुर समेत 16 जिले में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इसी तरह से मुख्य परीक्षा के लिए रायपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर में केंद्र बनाए जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिसके लिए दोबारा आनलाइन आवेदन करना होगा।

इन पदों के लिए आयोजित होगी परीक्षा

डिप्टी कलेक्टर- 30

उपपुलिस अधीक्षक- छह (बैकलाग दो)

नायब तहसीलदार, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग- 20

आबकारी उप निरीक्षक,वाणिज्यिक कर पंजीयन विभाग- 17

छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा, वित्त एवं योजना विभाग-15

सहायक संचालक, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग- दो

सहायक पंजीयक, सहकारी संस्थाये सहकारिता विभाग-एक

मुख्य नगर पालिका अधिकारी वर्ग-ख, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग-दो

बाल विकास परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग- चार

उप पंजीयक, वाणिज्यिक कर पंजीयन विभाग- एक

खाद्य अधिकारी /सहायक संचालक- एक

सहकारी निरीक्षक/सहकारिता विस्तार अधिकारी, सहकारिता विभाग-10

राज्य वित्त सेवा- 15

राज्य कर सहायक आयुक्त- पांच

सहायक जेल अधीक्षक- चार

जिला आबकारी अधिकारी- चार

मुख्य नगर पालिका अधिकारी वर्ग-ग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग- चार

सहायक संचालक, समाज कल्याण विभाग- एक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *