घनश्याम यादव
बीजापुर -गंगालूर थाना क्षेत्र के बुरजी गांव के पास सड़क निर्माण के दौरान गंगालूर और पूसनार मार्ग पर आज सुबह 10:00 बजे थाना गंगालूर और डीआरजी एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 19d की संयुक्त टीम के द्वारा सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने के लिए लगाए गए पांच -पांच किलोग्राम के 2 आई ई डी बरामद किया ।
पुलिस ने बताया कि 05-05 किग्रा के आईईडी सिरियल में रिमोट सिस्टम से लगाये गये थे
बीडीएस की टीम द्वारा मौके पर निष्क्रियकिया गया न
माओवादियों के नापाक मंसुबो को पुलिस ने नाकामयाब कर दिया।