राजेश उपाध्याय/प्राथीया श्रीमति जयमन्ती बैगा पति श्री छ्मा बैगा उम्र 50 वर्ष सा० बरहोरी थाना जनकपुर ने दिनांक 20/11/2020 को थाना उपस्थित आकर अपराध पंजीबद्ध कराया कि आज से 04 वर्ष अपने भाजा रंगलाल बैगा को अपनी जमीन देकर बसाई हूँ। थी दिनांक 26/11/2020 के करीब 11/00 बजे रात मेरा पति छम्मा बैगा पिता देविया मैगा उम्र 50 वर्ष सा0 बरहोरी ने घर से गांव में किराना दुकान में सामान लेकर वापस घर लोट रहा था उसी समय मेरे घर के पास मेरा मांजा रंगलाल बैगा ने मेरा पति को मा बहन की गादर चोद भोपड़ी वाले जान से मारने की धमकी देकर प्राण घातक हमला कर बोला मामा आज तुमको मैं जान से मारकर खतम कर दूंगा कह कर जान लेवा हमला कर रखा हाथ में लोहे की त्रिशूल नोकीला (वरदाना) से सीना और पेट के ऊपर दोनों के बीच में मारा है जो काफी अन्दर में घुस गया है। हल्ला किया तो मैं गांव में जगत बैगा, पडसा बैगा दौड़ कर जाकर बीच बचाव किये है। रात्रि होने से रिपोर्ट करने नही आई दिनांक 28/11/2020 को पति को अस्पताल जनकपुर ईलाज हेतु लाकर भर्ती की हूँ| कि प्रार्थीया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जो श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ० पंकज शुक्ला व श्रीमान् अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनेन्द्रगढ़ श्री कर्ण कुमार यूके सर के मार्ग दर्शन में थाना जनकपुर से पुलिस टीम बनाकर लगभग एक माह से फरार आरोपी रंगलाल बैगा उर्फ चरका पिता बैजनाथ बैगा उग 40 बर्ष सा० बरहोरी थाना जनकपुर को काफी अथक प्रयास कर आज दिनांक 21/ 12/ 2020 के 14/00 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक विवेक कुमार खलखो, सउनि एल0सी0 कश्यप, सउनि अजय बघेल, सननि चित्रबहोर यादव, प्र0आर० 118 रविन्द्र कुरे, प्र0आर0 343 बालकृष्ण राजवाड़े, आर० 360
अरविन्द मिश्रा, आर0 454 भुनेश्वर राजवाड़े, आर0 340 ओमप्रकाश राजवाडे, आर० 533 विनोद टोप्पो, आर0 481 विजय राजवाड़े की सराहनीय भूमिका रही।