दिनाक 30.12.2020
प्रतिभा सोनकर
जनपद पंचायत डौंडीलोहारा ब्लॉक के अंतर्गत कार्यरत पंचायत सचिवों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार से शुरू हो गया है। आज हड़ताल के तीसरे दिन भी सचिवों का धरना प्रदर्शन जनपद कार्यालय डौंडीलोहारा के सामने चल रहा है, जिसमें ब्लाॅक के सभी पंचायत सचिव शामिल हुए । वैसे पूरे छत्तीसगढ़ के समस्त जिलो में पंचायत सचिव अपने-अपने जनपद क्षेत्र में धरना दे रहे हैं। सचिवो के हड़ताल पर जाने से पंचायत का काम प्रभावित हुआ है ।
डौंडीलोहारा ब्लाक अध्यक्ष चुन्नूराम सिन्हा ने धरना स्थल पर कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन का किसी भी प्रकार से धियान नहीं दिया गया । सचिवों को कार्य करते हुए 25 वर्ष पूरा हो गया। परंतु शासन से पंचायत सचिवों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है। जिसके कारण सचिवों को हड़ताल के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।
लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे सचिव भी अपने व परिवार के भविष्य को लेकर चिंतित है । काम बंद, कलम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सचिवो की मांग है कि उन्हें भी शासकीय कर्मचारियो का पूर्ण दर्ज देते हुए दो वर्ष की परीवीक्षा अवधि पूरी करने के बाद शासकीयकरण किया जाए।